Tag Archives: Sharadh wale Ghar

Noimg

श्राद्ध वाले घर में आग लगने से घर का सारा समान जल कर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा थाना मार्कोस पछियारी में श्राद्ध वाले घर में आग लगने से घर का सारा समान जल कर राख हो गया. मर्कोस पछियारी में राजेंद्र यादव अपने माता के श्राद्ध के लिए भोज का सामान मंगलवार को खरीद कर घर लाये. श्राद्ध कर्म बुधवार को होना था. घर के लोग डेढ़ बजे खाना खाकर अपने-अपने रूम में सो रहे थे. रात के तीन बजे भंडार घर में आग लग गयी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित ने बताया कि भंडार घर में आग लगने की कोई संभावना नहीं है. किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझकर आग लगायी है. राजू यादव ने बताया कि आग से ढ़ाई लाख रुपये की क्षति हुई. ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी के लिए […]