Tag Archives: Shihkund me

सिहकुंड में हो रहा है भीषण कोसी कटाव || GS NEWS

कटावकोसीनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रखंड के कोसी पार सिहकुंड में भीषण कटाव हो रहा है. कटाव की रफ्तार तेज होने से किसानों की उपजाऊ जमीन कटकर कोसी में समा रहा है. दर्जनों ग्रामीणों का घर कटाव के मुहाने पर है. लगातार कटाव जारी रहने से ग्रामीणों में दहशत है.सिहकुंड के समीप भीषण कटाव होने से 11000 वोल्ट का बिजली का खंभा धराशाई होकर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. कोसी कटाव के रौद्र रूप को देखते हुए ग्रामीणों को अब लगने लगा है कि सिहकुंड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. ग्रामीण सुबोध यादव मोहम्मद मेराज इब्राहिम नदाफ समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सिहकुंड में कटाव तेज हो गया है ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई है हम लोगों का […]

सिहकुण्ड में हो रहा है भीषण कटाव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रतिनिधि कोसी नदी के जलस्तर घटने के साथ तटीय इलाके सिहकुंड में भीषण कटाव शुरू हो गया है.कटाव की रफ्तार तेज होने से स्थानीय लोगों में दहशत है.किसानों की उपजाऊ जमीन कटाव से ध्वस्त होकर कोसी में समा रहा है.सिहकुंड के लोग कटाव से परेशान और त्रस्त हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अविलंब कटाव को नियंत्रित नहीं किया गया तो नवटोलिया सिंहकुंड पूरी तरह उजड़ जाएगा. ग्रामीणों सुबोध यादव, इब्राहिम नदाफ ने जिला प्रशासन से अविलंब कटाव निरोधी कार्य शुरू कराने की मांग की है. खरीक अंचलाधिकारी ने कहा कि कटाव का अवलोकन करबचाव के लिए समुचित उपाय करेंगे. DESK 04