Tag Archives: shikshak

Noimg

थाने से निराश शिक्षक पहुंचे गुहार लगाने डीआईजी कार्यालय || GS NEWS

अपराधपुलिसभागलपुरसमस्याAMBA0

भागलपुर जिले में इन दिनों थानेदार की रंगदारी सामने आ रही है। पीड़ित व्यक्ति का थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़ित को वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का चक्कर लगाना लाजमी हो जाता है। ताज़ा मामला नवगछिया पुलिस जिले के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सुदन टोला निवासी पेशे से शिक्षक अभिलाश कुमार मंडल अपने सहयोगी शिक्षक के साथ विद्यालय जा रहे थे, तभी उसी गांव के दबंग सुदाम मंडल और संजय मंडल ने इनके साथ बुरी तरह से रस्से और लाठी से मारपीट की। यहां तक कि इस शिक्षक के घर से जबरन ट्रैक्टर की चाभी लेकर ट्रेलर सहित ट्रैक्टर अपने घर ले गए। इस मामले को लेकर इस्माईलपुर थाना अध्यक्ष ने पीड़ित शिक्षक […]

Noimg

शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मी व छात्र-छात्राओं ने मनाया प्रतिरोध दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दशकों से संचालित वित्त रहित शिक्षानीति को काला कानून बताते हुए प्रतिरोध दिवस मनाया गया।इस कड़ी में मंगलवार को बिहपुर प्रखंड के एसडी कालेज गौरीपुर में शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मी व छात्र-छात्राओं ने काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध दिवस मनाया।इस माैके पर स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो.वरूण राय,प्रो.भोला कुंवर,प्रो.उषा कुमारी,प्रो.प्रेरणा प्रियदर्शनी,प्रो.अशोक कुमार,प्रो.अनिल झा,प्रो.सुशील झा,जुगनू कुमारी,रश्मि कुमारी आदि समेत कन्हैया झा, सुशांत कुमार,रसिकलाल दास व श्वेता कुमारी आदि शिक्षक -शिक्षकतेर कर्मियों व छात्र-छात्राओं की मौजूदगी थी।इस मौके पर कालेज के प्राचार्य प्रो.धनंजय मिश्र व कालेज शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मी संघ के अध्यक्ष प्रो.गौतम ने बताया कि काला कानून पर प्रतिरोध दिवस मनाते हुए सरकार से इंटर कालेज व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदान के बदले वेतनमान देने व बकाया अनुदान राशि का एकमुश्त […]

Noimg

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुका था आशीष || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मृतक के पिता प्रदीप पंडित ने कहा कि कैसे मारपीट हुई उन्हें कुछ पता नहीं है. लेकिन लडाई उनके घर के सामने में ही हो रही थी. उनका लड़का आशीष राज छत पर था. लड़ाई की आवाज सुन कर आशीष छत पर गया था और वीडियो बनाने लगा. इसी क्रम में उसे गोली लग गयी. प्रदीप पंडित का कहना है कि एनएच 31 पर उनका स्पेयर पार्टस की दुकान है. उनका बड़ा लड़का इंजिनयरिंग कर रहा है. अब एक लड़की की शादी हो चुकी है. आशीष बरारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा थ और वह शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास भी कर गया था. अपनी नौकरी को लेकर वह आश्वस्त भी था. मृतक के परिजनों का […]

आरोप प्रत्यारोप के बीच 150 शिक्षकों का हुआ नियोजन, नगर निगम 85, तो नगर परिषद में हुआ 65 का चयन ||GS NEWS

भागलपुरBarun Kumar Babul0

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर। भागलपुर में आज जिला स्कूल, बालिका इंटर स्कूल में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया हुई , 150 शिक्षकों के नियोजन में नगर निगम में 85, नगर पंचायत नवगछिया में 65 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के नियोजन के लिए तृतीय चक्र की कोंसलिंग हुई, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कॉन्सलिंग शांतिपूर्ण ढंग से किया गया है, वही कोंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को भी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते भी देखा गया, शिक्षक नियोजन के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थी मास्क पहनकर ही कोंसलिंग हॉल के अंदर पहुंच रहे थे ,केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही थी, वही नवगछिया नगर परिषद के […]