June 9, 2023
शिक्षण एक उपचारात्मक प्रक्रिया या योजना होती है- उमा शंकर पोद्दार ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर के गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी चंपानगर में चल रहे नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के 16वें दिन का प्रारंभ भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा रोहतास विभाग के निरीक्षक उमा शंकर पोद्दार एवं नालंदा विभाग के निरीक्षक राकेश नारायण अम्बष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उमाशंकर पोद्दार ने कहा कि शिक्षण एक उपचारात्मक प्रक्रिया या योजना होती है ।सूक्ष्म शिक्षण शिक्षण का एक अति लघु एवं सरलीकृत रूप होता है। सूक्ष्म शिक्षण से शिक्षण प्रक्रिया सरल होती है। सूक्ष्म शिक्षण एक वास्तविक शिक्षण है।सूक्ष्म शिक्षण के अंतर्गत उन्होंने श्यामपट्ट कौशल, प्रश्नोत्तर कौशल ,पुनर्बलन कौशल एवं उद्दीपन कौशल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। श्यामपट्ट कौशल शिक्षण प्रक्रिया का एक भाग है। […]