June 30, 2024
नगर परिषद करेगा शिशु अस्पताल नवगछिया के लिए पहुंच पथ का निर्माण || GS NEWS
अनुमंडल अस्पतालउपलब्धिनवगछियानिर्माणभागलपुरAMBAनगर परिषद सभापति प्रतिनिधि ने शिशु अस्पताल और सड़क का लिया जायजा नवगछिया : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चों का आधुनिक शिशु अस्पताल बनकर तैयार है। अस्पताल तक जाने के लिए सुगम रास्ते और सड़क के अभाव में शुभारंभ में हो रही देरी की जानकारी मिलते ही नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह भावी गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने डीएस डॉ० वरूण कुमार एवं प्रबंधक रमण कुमार के साथ अस्पताल पहुंचकर शिशु अस्पताल और पहुंच पथ का जायजा लिया। मौके पर ही नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी से अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार से शिशु अस्पताल तक पीसी सड़क निर्माण, शिशु अस्पताल के प्रांगण में पेभर ब्लॉक का कार्य, मुख्य द्वार से डॉक्टर के क्वार्टर तक सड़क […]