Tag Archives: Shiv barat me

शिव बारात में अंगारों पर खेल कलाकरों नें दिखाया शिव तांडव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

जगतपति नाथ महादेव की शिव बारात में निकली भव्य झांकी नवगछिया में निकली शिव बारात का नगरवासियों ने किया जोरदार स्वागत नवगछिया : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव सह अन्नपूर्णा मंदिर से भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। यह अनोखी शिव बारात पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बनी रही। गाजे-बाजे, डीजे, बैंड, घोड़े, भूत-प्रेत की झांकियों और नृत्य नाटिकाओं के साथ यह शोभायात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकाली गई। नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर बारात का स्वागत किया और श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया। शिव बारात नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव सह अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची, जहां भगवान शिव और माता पार्वती […]