Tag Archives: Shiv Shakti

शिवशक्ति योगपीठ में आयोजित अखंड सीताराम-सीताराम संकीर्तन संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया सोमवार से प्रारंभ हुआ अखंड सीताराम-सीताराम संकीर्तन मंगलवार को संपन्न हो गया. यहां के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद महाराज दोनों दिन में आश्रम में रहे. उनके सानिध्य में रामधुन संकीर्तन आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का संयोजन स्वामी शिव प्रेमानंद भाईजी ने किया था. भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक के नेतृत्व में 50 से ज्यादा गायकों ने रामधुन में भाग लिया. स्वामी आगमानंद महाराज ने जैसे ही वाद्ययंत्र बजाते हुए सीताराम-सीताराम नाम जप करना शुरू किया, सभी श्रद्धालु ईश्वर और गुरुभक्ति में डूब गए. ऐसा दृश्य कई बार देखा गया. सीताराम सीताराम सीताराम कहिए, जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए. बलवीर सिंह बग्घा, माधवानंद ठाकुर, सोनी मिश्रा, समीर पांडेय, सुबोध दा, अशोक राय, […]

Noimg

शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में मनाया गया शिक्षक दिवस ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में शिक्षक दिवस पर रामचंद्र पांडे रसिक रामू बाबा ने अपने एक दर्जन से ज्यादा गुरुदेव को आमंत्रित किया. रामू बाबा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि आज ना तो हम आगमानंद है और ना ही रामचंद्राचार्य. आज यहां रामू अपने कई शिक्षकों को एक साथ पाकर धन्य हो गया. एक साथ मुझे इतने गुरुदेव का आशीर्वाद मिल गया. आगमानंद महराज ने कहा कि गुरु तो गोविंद का दर्शन करा देते हैं. प्रो डा बहादुर मिश्र, प्रो हरिनंदन प्रसाद, प्रो डॉ महावीर प्रसाद, आचार्य ब्रजमोहन सिंह, बालेश्वर प्रसाद सिंह, रवीन्द्र झा, कौशल किशोर सिंह, मो इस्लाम, गणेश प्रसाद सिंह, मनोरंजन प्रसाद सिंह, शिव शंकर ठाकुर, सुधीर मिश्रा, अनिल मिश्रा को रामू बाबा ने स्वागत […]

Noimg

शिव शक्ति योगपीठ में जीवन कल्याण सत्संग का आयोजन, शामिल हुए पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में महाशिवरात्रि पर परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशन में तीसरे दिन जीवन कल्याण सतसंग का आयोजन किया गया. प्रथम चरण में मंगल आरती, देव पूजन, रुद्राभिषेक संपादित किया गया. उत्तर चरण में तोताद्रिमठ अयोध्या धाम से पधारे स्वामी अनंताचार्य महाराज ने जीवन कल्याण सत्संग पर विस्तार से चर्चा की. बताया गया कि भगवान के भजन, सत्संग एवं पूजा-अर्चना से निश्चित ही जीव का कल्याण होता है. जीव का जन्म ही भगवान के भजन और सत्संग के लिए होता है. जीव के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है. मौके पर कलाकारों ने भी एक से बढ़ कर एक भजन का प्रस्तुति दिया. क्रार्यक्रम में मानस कोकिला कृष्णा दीदी, प्रो ज्योतिन्द्र चौधरी, डॉ प्रेमचंद पांडेय, गीतकार […]