July 5, 2023
श्रावणी मेला का कारिडोर के माध्यम से करना चाहिए विकास. तभी रुकेगा बेरोजगारों का पलायन सरकार को भी होगा राजस्व का फायदा ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर सुल्तानगंज गंगा घाट स्थित अशोका गार्डन होटल में जन संसद की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई…. इस दौरान जन संसद के संरक्षक अजित कुमार ने बताया की श्रावणी मेला को कारिडोर के माध्यम से और भी विकसित किया जाना चाहिए… भागलपुर बांका मुंगेर के क्षेत्रों में डेम, वन एवं पहाड़ को पर्यटक की दृष्टि से विकास करनी चाहिए… इससे हजारों लोगों को न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि सरकार को भी राजस्व का लाभ मिलेगा… ऐसा करने से रोजगार प्राप्त करने के लिए दूसरे प्रान्त जाने वाले बेरोजगारों का पलायन रुकेगा वो यही रोजगार प्राप्त कर सकेंगे…… इन्ही विषयों को लेकर जन संसद के संरक्षक अजित कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता को आवेदन सोपा….. बहरहाल […]