Tag Archives: Shravani Mela ke

Noimg

श्रावणी मेला के 20वें दिन फतेहपुर गंगनिया पुलिया में हुआ बड़ा हादसा, बाल बाल बचे लोग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सूलतानगंज श्रावणी मेला के 20 वें दिन फतेहपुर गनगनिया पुलिया में बडा हादसा, बाल बाल बचे लोग| बताते चले कि देररात एक ट्रक फतेहपुर गनगनिया पुलिया को तोडते हुए घुसा बाल बाल बचे लोगा मौके पर से खलासी चालक फरार हो गया, घंटों सडक जाम होने पर मौके पर सीओ, विडिओ, थानाध्यक्ष, पहुंचकर वन वे रोड करते हुए जाम को हटाते हुए पुलिस पदाधिकारी एंव पुलिस कर्मी को नियुक्त करते हुए धिरे धिरे वाहन को आगे बढाया जा रहा है| पुर्व में भी बार बार घटना फतेहपुर गनगनिया पुलिया में होने पर विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया था| तत्काल विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल ने अपने खर्च पर तत्काल मरम्मती किया गया| […]

Noimg

श्रावणी मेला के दसवें दिन जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ गंगा घाट सहित कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण कर लिया जायजा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी कांवरियों से अपिल किया की बेरिकेंटिंग के अन्दर स्नान करें भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दसवें दिन भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट, अजगैविनाथ गंगा घाट, पार्किंग स्थल, कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण कर जायजा लिया गया| इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला दो माह क हो रहा है| जो श्रावणी मेला दस दिन अच्छे तरह से बित गए हैं और भी समय अच्छे तरिके से बिताने की बात कहते हुए कहा कि विभाग के द्वारा सभी तैयारी पुर्ण कर ली गई है श्रावणी मेला में और बेहतर व्यवस्था […]

Noimg

श्रावणी मेला के पांचवे दिन इसमाईलपुर प्रखण्ड आर्पुति पदाधिकारी के द्वारा श्रावणी मेला मुल्य तालिका को लेकर सर्च अभीयान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में श्रावणी मेला के पांचवे दिन जिला आर्पुति पदाधिकारी के निर्देश पर इस्माईलपुर के प्रखण्ड आर्पुति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद कुमार के द्वारा गंगा घाट से लेकर धांधीबेलारी तक श्रावणी मेला मुल्य निधारित एंव रख रखाअ को लेकर सर्च अभीयान चलाया गया| इस दौरान इसलाईमपुर के खाद आर्पुति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद ने सैकड़ों कांवर की दुकान, भोजनालय की दुकान सहित अन्य दुकान का जांच प्रताल करते हुए मुल्य तालिका के निधारित रैट पर बैचने एंव कोमर्सियल गैस सिलेंडर उपयोग करने का निर्देश सभी दुकानदारों को दिया गया| इस दौरान इसलाईमपुर प्रखण्ड आर्पुति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद कुमार ने मिडिया को बताया कि जिला आर्पुति पदाधिकारी के निर्देश पर श्रावणी मेला मुल्य तालिका एंव रख रखाअ को लेकर […]