Tag Archives: Shree ram

श्री राम की अनुपम छवि को देखने के लिए भगवान सूर्य एक माह तक नहीं हुए थे अस्त – स्वामी आगमानंद जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के तिरासी में आयोजित हो रहा श्री रुद्र चंडी यज्ञ सह श्री राम कथा नवगछिया अनुमंडल के सुकटिया पंचायत के तिरासी ग्राम में स्थित भगवती मंदिर के सामने श्री श्री रूद्र चण्डी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। यह नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 17 जून तक चलेगा। श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में काशी से मानस कोकिला हीरामणि, श्रवण शास्त्री, भजन सम्राट डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी और पंडित प्रेम शंकर भारती बारी-बारी से प्रवचन कर रहे हैं। कुंदन बाबा यज्ञ संचालन की मानिटरिंग कर रहे हैं। सुबह यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ के साथ मेला भी लगा है, जहां बच्चे आनंद ले रहे हैं। स्वामी […]

Noimg

श्री राम का भाव अपने अंदर स्थापित कर लेंगे तो जीवन में आनंद ही आनंद : सुश्री दीक्षा सरकार | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : राम जानकी ठाकुरबाड़ी मैदान भ्रमरपुर में श्री हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम में राम कथा के पांचवें दिन वृंदावन की सुश्री दीक्षा सरकार ने कहा कि श्री राम का जीवन शैली अनुकरणीय है. लोग अगर श्री राम का भाव अपने अंदर स्थापित कर लेंगे तो लोगों के जीवन में आनंद ही आनंद होगा.भगवान श्री राम के जीवन ने बहुत सारे मैनेजमेंट सिखाये हैं. एक अच्छा व सच्चा नेतृत्वकर्ता बनने की असीम क्षमता का विकास राम के जीवन संघर्ष से सीख सकते हैं.संजय झा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में धार्मिक चेतना के विकास के साथ-साथ युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित कई रचनात्मक कार्यक्रम किए गए […]

Noimg

श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पंचमुखी बालाजी धाम नवादा के पहले तल पर स्थापित हुए श्री राम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान नवगछिया : श्री श्री 108 श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन पंचमुखी बालाजी धाम नवादा नवगछिया में हुआ । वहीं श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का भी समापन हो गया । इस कार्यक्रम में श्री राम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान की प्रतिमा पंचमुखी बालाजी धाम के ऊपरी तल पर विधि पूर्वक पूजन कर स्थापित की गई । वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम जानकी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया । दूर-दूर से भक्त राम जानकी के दर्शन के लिए आ रहे हैं । वहीं इसको लेकर राम जानकी की प्रतिमा को नवगछिया नगर […]

Noimg

श्री राम पहुंचे शबरी की कुटिया,मीठे बेर चखकर भगवान श्री राम हुए आनंदित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

कलाकारों ने अभिनय से शबरी और श्री राम के प्रसंग को किया चरितार्थ भागलपुर : एक तरफ जहां पूरा देश रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में उत्सव मना रहा वही भागलपुर में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली जहां शबरी और श्री राम के प्रसंग को कलाकारों ने चरितार्थ करते हुए अपना अभिनय किया. इस अभिनय में श्री राम ने शबरी के बरसों की प्रतीक्षा को समाप्त कर उनके कुटिया में प्रवेश करते हैं और उनके मीठे बेर जो वह चख चख कर अपनी थाली में सजा रखी थी उसे खाकर श्री राम काफी आनंदित होते हैं । वहीं श्री राम के दर्शन कर शबरी काफी भाव विभोर हो जाती है । ऐसे दृश्य को सचमुच कलाकारों ने जीवंत कर दिया […]

Noimg

श्री राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा अक्षत वितरण कार्यक्रम का खगड़ा में शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खगड़ा पंचायत के कार सेवकों के परिवार पूज्य माता श्रीमती केंदुला देवी एवं श्री मुन्ना सिंह जी को पूजित अक्षत,पत्रक एवं श्रीराम मंदिर का चित्र देकर पहला निमंत्रण दिया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि 1992 ई० में हमारे गाँव से स्वर्गीय श्री पशुपति प्र० सिंह एवं स्व० श्री मधुसूदन कुमर दोनों लोग कार सेवा में अयोध्या गए थे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मुक्ति नाथ सिंह, अभियान सह जिला संयोजक स्नेह कुमार सिंह, मंडल संयोजक आकाश, भाजपा नेता वशिष्ठ कुमार, भाजपा नवगछिया ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, राजेन्द्र सिंह, एवं खगड़ा पंचायत संयोजक शुभम सिंह के साथ पंचायत टोली सदस्य मारुति नंदन, हर्ष, बाबूल जी, युवराज जी, अंकित जी, गौतम जी, अजीत जी, निर्भय सिंह […]