Tag Archives: shree ram ne

Noimg

श्री राम ने विद्या अध्ययन के दौरान भी किया बहुतों को उद्धार : स्वामी आगमानंद जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के खगड़ा में चल रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ और श्री रामकथा महायज्ञ के छठे दिन बलवीर सिंह बग्घा, माधवानंद ठाकुर, पवन दुबे ने भक्ति संगीत की धारा बहा दी. भगवान राम के बाल लीला पर भजनों को सुनकर सभी थिरकने लगे. श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने सीता जन्म की कथा सुनाई. स्वामी आगमानंद ने कहा कि भगवान राम ने विद्या अध्ययन के दौरान कई का उद्धार किया. उपनयन संस्कार की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि राम स्वयं भगवान विष्णु हैं, इसके बावजूद उन्होंने इस धरा में मानव के रूप में सारे कार्य किए. कभी भी उन्होंने अपनी शक्ति का लोगों का एहसास नहीं कराया. उन्होंने कहा कि आज थोड़ा सा किसी […]