Tag Archives: Shreebhagwat Katha ke Pachwe din swami aagamanand ji Maharaj ne dala Janmashtami pr Prakash

Noimg

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन स्वामी आगमानंद जी महाराज नें डाला जन्माष्टमी पर प्रकाश||GS_NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के सैदपुर दुर्गा मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन गुरुवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे. स्वामी आगमानंद जी महाराज ने जन्माष्टमी के कई प्रसंगों को सुनाया. उनके प्रसंग में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं की चर्चा हुई. माखन चोरी और गोपियों के साथ हास्य-विनोद की कथा सुनकर सभी भावविभोर हो गये. स्वामी आगमानंद जी ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अवतार लिया था. वे भगवान विष्णु के अवतार थे. उन्होंने लोगों को कर्तव्य की शिक्षा दी. इस दौरान स्वामी आगमानंद जी ने कई भजन, आरती गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया. बाबा ने पॉलिथिन का प्रयोग रोकने का समर्थन कियाकथा के दौरान स्वामी आगमानंद ने सनातन धर्म के लिए सभी […]