Tag Archives: Shrimadbhagavat katha

गोपालपुर के अभिया में श्रीमद्भागवत कथा सह श्री राम महायज्ञ का आयोजन, निकाला गया कलश यात्रा || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया | गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सह श्री राम महायज्ञ शुरुआत रविवार को हो गई है। जिसको लेकर रविवार को 1051 कलश की यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ यह कलश यात्रा को अभिया काली मंदिर से निकलकर बुद्धुचक पहुंची जहां कलश में गंगा जल भर कर वापस अभिया स्थित काली मंदिर आया गया। यह यज्ञ डॉ० लखन लाल मंडल के पुण्य स्मृति दिवस पर उनके पुत्र डॉ० पप्पू कुमार के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमे ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह यज्ञ 9 दिनों तक चलेगी। वहीं श्री वृंदावन ,मथुरा से आए संत भागवत शरण जी […]

श्रीमद्भागवत कथा में बोले बाल व्यास पंडित श्रीकांत शर्मा – हरि को अगर पाना है तो अपने आप को उस परमात्मा के हवाले कर दो || GS MEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के स्थानीय बाल भारती विद्यालय के प्रांगण में यादुका परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कोलकाता से आये बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने भागवत की महिमा का वर्णन किया।उन्होंने बताया कि हरि को अगर पाना है तो अपने आप को उस परमात्मा के हवाले कर दो।हरि को पाने के लिए हरी का नाम ही एक माध्यम है।भगवान ने धरती पर धर्म की स्थापना हेतु कंस का वध भगवान ने किया।उन्होंने बताया कि पुत्र का अर्थ होता है जो अपने माता पिता को नरक से निकाल दे और इसी तरह भवगान ने भी अपने माता पिता को कंस के चंगुल से छुड़ाया। कथा के दौरान रुक्मणी विवाह की अलौलिक झांकी प्रस्तुत की गई।जिसमें श्रेया […]

श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बही ज्ञानगंगा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कोलकाता से आये पंडित श्रीकांत शर्मा ने मनुष्य जीवन की उत्पत्ति और उत्पति मे माता की भूमिका का वर्णन किया।उन्होंने तीसरे दिन की कथा में ध्रुव के जीवन चरित्र पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय मे लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर एक आदर्श पुत्र और एक सच्चे भक्त के रूप में समाज को स्थापित करना चाहिए।बाल व्यास पंडित ने गो और गोशाला,धर्मशाला के महत्व पर भी प्रकाश डाला। तीसरे दिन भगवान विष्णु की झांकी प्रस्तुत की गई।जिसमें मुख्य यजमान बेटे प्रांशु यादुका एवं नमन यादुका ने भगवान का किरदार निभाया। कथा के चौथे दिन कल कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।दिन प्रतिदिन […]

श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन बाबा ने कहा – हरि की भक्ति से हरि को हराएंगे || GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के बाल भारती विद्यालय प्रांगण में यादुका परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के द्वितिय दिन कोलकाता से पधारे परम पूज्य बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने भागवत कथा के सुमिरन का जीवन पर प्रभाव की विस्तृत व्याख्या की. कथा के दूसरे दिन महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया,जिसके कारण महिलाओं की बड़ी संख्या स्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि कलयुग में अपने जीवन को संवारने और उस परमपिता के समीप जाने का भागवत कथा एक माध्यम है. जिसकी सुमिरन की महिमा शास्त्रों में भी वर्णित है. आज की कथा के अंतिम चरण में राम दरबार की अलौकिक झांकी का दर्शन कराया गया. जिसमें मुख्य यजमान राजेन्द्र यादुका श्री राम चन्द्र की भूमिका में,रीता यादुका माता सीता […]

नवगछिया में हो रहा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, 1 से 7 नवंबर तक बहेगी भक्ति रसधारा || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में आगामी 1 नवंबर से 7 नवंबर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है । इस बाबत नवगछिया के स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें आगामी भागवत कथा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई । मौके पर मुख्य यजमान राजेंद्र कुमार यादुका एवं अमित यादुका नें मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र वर्मा, रमेश चौधरी, कमल टिबरेवाल, रवि केजरीवाल, संतोष अग्रवाल, राजेश सराफ, गोविंद केडिया, विजय शर्मा, सौरव गांगुली, उपस्थित थे । इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय यादुका, सोनू शर्मा बैंगलोर,अजय शर्मा चेन्नई , मुकेश यादुका, दयानंद यादुका, का श्रवण यादुका,अरुण यादुका, मनोज चौधरी, […]

नवगछिया : श्रीमद्भागवत कथा दूसरे दिन की कथा में बोले कथावाचक : जो अंत में भी थक हारकर भगवान की शरण में आता है भगवान उसे भी अपना हार बना लेते हैं ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे गोसाई गांव के गंगा तट पर लगातार पांचवीं बार आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथावाचक स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज नें कहा की जो अंत में भी थक हारकर भगवान की शरण में आता है भगवान उसे भी अपना हार बना लेते हैं । ईश्वर कहते हैं कि आप कर्म करो फल की चिंता ना करो क्योंकि कर्म अगर अच्छा रहेगा तो फल निश्चित रूप से अच्छा ही अच्छा होगा । वहीं दूसरे दिन की कथा में स्वामी जी नें कथा में एक से बढ़कर एक भजन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया । मौके पर ग्रामीण शंभू यादव, टिंकू यादव, अशोक यादव, अमित कुमार, ईलू […]