Tag Archives: shung aur kushan kal ke ho sakte hain guwaridih mein mile avshesh

नवगछिया : गुवारीडीह में मिले अवशेष शुंग और कुषाण काल की हो सकते है || GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहनवगछियाDESK 020

नवगछिया : गुवारीडीह में मिले अवशेष शुंग और कुषाण काल की हो सकते है ऐसा विशेषज्ञ का मानना है. बिहार विरासत समिति के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार चौधरी ने बताते है कि छठी शताब्दी के बाद से सभ्यता शुरू हो गई थी. गुवारीडीह में मिले अवशेष पर भागलपुर विश्व विद्यालय की टीम ने काम किया है, जो भी सामग्री मिली है ब्लैक एंड रेड वेयर का शेप है. ताम्र के जो आकर है एवं जो ईंट प्राप्त हैं उसकी लंबाई चौड़ाई से यह लग रहा है कि सुंग_कुसांग के समय का हो सकता है. वैसे उत्खनन के बाद यह फाइनल हो जाएगा. बिहार में ज्यादातर सभ्यता चिरान पाढ़ के समय का है. यह जगह उसी समय के आस पास के […]