March 3, 2025
श्याम के नाम और रंग-बिरंगे गुलालों से खेली श्याम नाम की होली ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्याम बाबा के भक्तों ने नवगछिया में सातवें श्री श्याम महोत्सव को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह महोत्सव इस बार बड़ी घाट ठाकुरवाड़ी नवगछिया में आयोजित किया गया, जहां श्याम के भक्तों ने रंग-बिरंगे गुलालों से खेलते हुए श्याम के नाम की होली खेली और भव्य भजन संध्या का आयोजन किया। सुबह 9:00 बजे से महोत्सव की शुरुआत हुई, जब श्याम बाबा की ज्योत जलाई गई। यह आयोजन भक्तों के लिए एक विशेष और श्रद्धा से भरा पल था। इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें भजन गायकों ने अपनी आवाज़ से माहौल को और भी भव्य बना दिया। भजन गायक आकाश परिचय (गिरिडीह), युवराज शर्मा (नवगछिया), […]