Tag Archives: Sil kiye gye

Noimg

सील किये गये फर्जी क्लीनिक , प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार में संचालित अवैध उज्जवल क्लिनिक,महर्षि मेंही नर्सिंग होम, मदर्स हेल्थ केयर के विरूद्ध पीएचसी प्रभारी डाॅक्टर विनोद कुमार ने सीएस उमेश शर्मा के निर्देश पर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर सील कर दिया है। भागलपुर सीएस डॉ.उमेश शर्मा ने जजांचोंपरंात कहा था कि नारायणपुर में जितने भी क्लीनिक चल रहा है कोई भी सरकारी नियम के अनुकूल नहीं है। इस प्रकार यहां सिजेरियन, बच्चादानी सहित सहित अन्य प्रकार का सर्जरी होता है. अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर,एक्स रे व जाँच घर का इसके बाद जाँच किया जाएगा. अवैध पाये जाने पर उसके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए सील किया जाएगा. विदित हो कि 30 अक्टूबर को बच्चे को डिलीवरी कराने को लेकर नवजात बच्चे […]