February 18, 2025
सिमरा गांव में बहरयात्रा पूजा का भव्य समापन, भक्तों का उमड़ा हुजूम ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bदामाद और भांजे को दिया गया उपहार में छागर नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 स्थित सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय बहरयात्रा पूजा का समापन सोमवार की देर रात हुआ। इस पूजा का आयोजन 13 फरवरी 2025, गुरुवार से हुआ था और सोमवार को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ इसका समापन हुआ। पूजा का आयोजन हर साल सैकड़ों वर्षों से जारी है, जिसे पं. कौशलेंद्र नारायण झा द्वारा तंत्रोक्त विधि से किया जाता है। पं. झा ने बताया कि इस पूजा की शुरुआत हमारे पूर्वजों द्वारा की गई थी और यह परंपरा आज भी जीवित है। यह पूजा खासतौर पर तंत्र विधि से की जाती है, जिससे मंदिर में […]