Tag Archives: simra ward Parshad

सिमरा वार्ड पार्षद पुत्र बबलू झा को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के सिमरा में वार्ड 06 पार्षद प्रतिनिधि बबलू झा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामला बबलू झा के बयान पर दर्ज किया गया है। बबलू झा ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वे नवगछिया बाजार में थे, तभी उनके मोबाइल पर फोन आया कि “मुखिया जी, हम आपके घर आ रहे हैं, आपसे मिलना चाहते हैं।” कुछ देर बाद जब वे घर पहुंचे तो सिमरा के चितरंजन झा और तीन अज्ञात व्यक्ति काले रंग की बाइक के पास खड़े मिले। बबलू झा को देखते ही चितरंजन झा ने तीनों व्यक्तियों से कहा, “यही मुखिया हैं, तुम लोग अपनी बात कर लो, मैं जा रहा हूं,” और वह वहां से […]