Tag Archives: Simulatla ke

Noimg

सिमुलतला के पीटी प्रवेश परीक्षा में सोनी प्रिया ने मारी माजी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा प्रखंड के सहौरा के सुनील यादव की बेटी सोनी प्रिया ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित सिमुलतला प्रवेश परीक्षा 2023 में छात्रा ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। सोनी प्रिया के सफल होने पर अभिभावक के अलावे अन्य लोगों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। वहीं सोनी प्रिया ने बताया की हमारे सफल परिणाम के लिए ज्ञान वाटिका विद्यालय के शिक्षकों सहित अभिभावक के सहयोग से पूर्ण किया है मौके पर सुनिल यादव (आर्मी), शिक्षक राजकुमार विवेक सर, विकास कुमार , प्रवीण यादव ,श्रीमंतकुमार ,पूर्व मुखिया अशोक कुमार, शुभम यादव, मिथलेश यादव सहित अन्य ने छात्रा के सफल होने पर बधाई दिया || DESK 04