Tag Archives: Sivan me

Noimg

सीवान में प्रांतीय वैदिक गणित प्रश्नमंच में बलाहा के छात्रों का रहा परचम || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – स्वामी विवेकानंन्द सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर के भैया एवं बहनों ने प्रांतीय वैदिक गणित प्रश्न मंच में दुसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया क्षेत्रीय प्रश्न मंच में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। शनिवार को प्राचार्य शिवशंकर सिन्हा के नेतृत्व में विधालय परिवार की ओर से सभी उत्कृष्ट भैया बहनों को सम्मानित किया उत्साहवर्धन किया गया।मौके पर बिधालय प्रबंध कारणी के सचिव दिनेश कुमार यादव,महेंद्र प्रसाद सिह,समेत विधालय के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थी इस दौरान बताया गया की वैदिक गणित प्रश्नमंच महावीरी पूरम सीवान में तथा क्षेत्रीय प्रश्नमंच औरंगाबाद में आयोजित हुआ था। DESK 04