January 9, 2021
इस्माइलपुर अंचल में हथियार लेकर आ धमका अपराधी, दहशत में हैं कर्मी
अपराधनवगछियाDESK 04नवगछिया – शुक्रवार को दोपहर बाद इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में इलाके का एक शातिर अपराधी हथियार लेकर आ धमका. वह करीब एक घंटे तक कार्यालय के कर्मियों को डराता और धमकाता रहा. इस दौरान कर्मियों ने खुद को कमरे में बंद कर किया. जब वह अपराधी गया तो तब जा कर कर्मियों ने दरवाजा खोला और वहां से भाग कर देर शाम सभी कर्मी नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. यहां पर सभी कर्मियों ने अपनी आपबीती को अनुमंडलकर्मियों के समक्ष रखा. जानकारी मिली है कि इस्माइलपुर के सीओ फिलहाल छुट्टी पर हैं. जिस वक्त वह अपराधी आया उस वक्त अंचल में सिर्फ पांच कर्मी ही मौजूद थे. आस पास के लोगों ने भी इस घटना को अपनी आंखों से देखा है. […]