June 22, 2022
बिहार पुलिस जवान स्मैक कारोबारी को गोपालपुर -रंगरा पुलिस ने 5 दिनों के लिया रिमांड पर || GS NEWS
अपराधनवगछियाबिहारBarun Kumar Babulइस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी भिट्ठा निवासी बिहार पुलिस जवान स्मैक कारोबारी करण राज को गोपालपुर -रंगरा पुलिस ने पांच दिनों के रिमांड पर लिया है। बताते चलें कि करण राज को गुप्त सूचना के आधार पर रंगरा पुलिस ने उसके वाहन से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। भागलपुर में वह पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया था। इसकी निशान देही पर भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद हुआ था। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इससे स्मैक व हथियार सहित पुलिस कस्टडी से भागने के मामले में पांच दिनों तक गहन पूछताछ किया जायेगा। Barun Kumar Babul