November 17, 2022
गंगा – कोसी कछार पहुंचा विषधर रसेल वाइपर : वर्ष 2008 के बाद इलाके में दिखने लगा था रसेल वाइपर || GS NEWS
ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babulऋषव मिश्रा कृष्णा “मुख्य संपादक” जीएस न्यूज आदिकाल से मानवीय सभ्यता में सांपों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. अंग क्षेत्र की बात करें तो यहां की लोकगाथा बिहुला विषहरी का मुख्य फोकस सर्प पूजा है. यहां की लोक कला, लोक संस्कृति, लोकगीतों में सांप रचे बसे हैं. प्रायः गांवों की बात करें तो वहां कहीं न कहीं बिषहरी मंदिर जरूर है. विगत 15 वर्षों में इलाके में सांपों की दुनियां में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है. अब दूर – दराज के प्रांतों में पाए जाने वाले सांप विषधर रसेल वाइपर यहां देखे जा रहे हैं तो देशी सांप विलुप्तप्राय हो गए हैं. अब यहां की पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अच्छा साबित होगा या बुरा, यह समय बताएगा. नवगछिया अनुमंडल सहित गंगा […]