July 5, 2024
MEDICAL SCAM : फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक के समर्थक नें खोली पोल – सोशल मीडिया पर लिखा – मेरे दो बच्चे का कराया ऑपेरशन डिलीवरी || GS NEWS
अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरस्वास्थ्यAMBAनवगछिया पुलिस जिला के नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल रोड में पोखर के सामने रास बिहारी कॉलोनी में एक फर्जी डॉक्टर (डॉ० एस कुमार ) द्वारा संचालित क्लीनिक का पर्दाफाश हुआ है। यह डॉक्टर केवल इंटर पास है, फिर भी वह सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी कराने का दावा करता है। डॉक्टर के एक समर्थक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने अपने बच्चों का सिजेरियन ऑपरेशन डॉक्टर साहब से ही करवाया है।” कोई दूसरे ने लिखा कि जो डॉक्टर से जलते हैं उन्होंने करवाया है डॉक्टर साहब संडे को फ्री इलाज करते हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फर्जी डॉक्टर आईसीयू में नवजात बच्चों का इलाज करता है और हर प्रकार की बीमारी का इलाज करता है। […]