Tag Archives: sonbarsa Kargil

Noimg

सोनवर्षा कारगिल गंगा दियारा में बदमाशों ने एक युवक की पीठ में मारी गोली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सोनवर्षा कारगिल गंगा दियारा में रविवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की पीठ में गोली मार कर घायल कर दिया. गोली युवक की पीठ को छूती निकल गयी. युवक की पीठ पर गोली का जख्म है. घायल युवक सोनवर्षा वार्ड 10 का रिशु कुंवर है. वह दियारा में मवेशी लेकर रहता है. उसने केस दर्ज कराया है. उसने बताया कक मैं अपने बासा पर 12:30 बजे खाना खा रहा था, तभी आदमी आने के आहट पर टॉर्च जलाया, तो देखा चंदन कुंवर मेरी तरफ आ रहा है. हमको बोला आज गोली मार ही देंगे. उसके साथ सर्वेश कुंवर उर्फ सरला, मंचन कुंवर व प्रिंस कुमार भी थे. सभी हथियार से लैस थे. जब मैं भागने लगा, तो चंदन […]