January 18, 2024
सोनी टीवी पर दिखेगी बहवलपुर की बेबो ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर के बहवलपुर की बेबो सोनी टीवी एंटरटेनमेंट के सुपर स्टार सिंगर सिजन तीन के फाइनल ऑडिशन में पहुंच गयी है. अब वह सोनी टीवी एंटरटेनमेंट टीवी पर निश्चित रूप से दिखेगी. बेबो का ऑडिशन पटना में संपन्न हुआ. जिसमें उसे सेलेक्ट कर लिया गया है. अब वह मुंबई में होने वाले फाइनल ऑडिशन में शिरकत करेगी. मालूम हो कि फाइनल ऑडिशन का प्रसारण सुपर स्टार सिंगर के प्रारंभिक एपिशोड में किया जाता है. बेबो के फाइनल राउंड में सेलेक्ट होने की सूचना गांव के लोगों के लिए एक सुखद अनुभूति थी. मालूम हो कि बेबो बहवलपुर के नंदन कुमार और सुधा सिंह की दूसरी सुपत्री है. वह नाथनगर के सीपीएस स्कूल में पढ़ती है. लोग बताते हैं कि बचपन […]