July 14, 2024
सोनपुर एडीआरएम साइट विजिट में पहुंचे कटरिया रेलवे स्टेशन || GS NEWS
नवगछियानिरीक्षणभागलपुररेलवेAMBAनवगछिया। सोनपुर रेल मंडल के एडीआरएम योगेश कुमार शनिवार को कटरिया रेलवे स्टेशन साइट विजिट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कटरिया रेलवे स्टेशन के आउटर गेट को बंद करने और एक नए गेट को खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा की। रंगरा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सबाना आजमी ने एडीआरएम से मुलाकात कर 9 सी नंबर गेट को खोलने के लिए अनुरोध किया। एडीआरएम ने जिला परिषद सदस्य को सुझाव दिया कि वे प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के साथ एक आवेदन तैयार करें और इसे डीएम को भेजें, साथ ही सोनपुर डिवीजन को भी एक प्रति भेजें। मौके पर कई अन्य रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे। एडीआरएम ने अपने साइट विजिट के दौरान कटरिया स्टेशन का निरीक्षण किया और […]