Tag Archives: Sonpur rail mandal ki

Noimg

सोनपुर रेल मंडल की बैठक में सांसद अजय मंडल ने थाना बिहपुर से महादेवपुर घाट तक रेल सेवा शुरु करने की मांग की ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सांसद अजय मंडल ने सोनपुर रेल मंडल में आयोजित रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में थाना बिहपुर-महादेवपुर घाट तक तत्काल रेल परिजन शुरु करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सेतु के चालू होने से पूर्व वर्ष 1994 तक थाना बिहपुर से महादेवपुर घाट तक रेल सेवा परिचालित होता था .थाना बिहपुर को जंक्शन का दर्जा प्राप्त था.उन्होंने कहा कि सिर्फ रेल पटरी बिछा कर रेल सेवा प्रारंभ किया जा सकता है. क्योंकि आज भी रेलवे की आधारभूत संरचना उपलब्ध है.उन्होंने प्रस्तावित विक्रमादित्य सेतु के समानान्तर फोर लेन पुल को सडक सह रेल पुल बनाने की मांग की ताकि भागलपुर से गंगा पार का इलाका रेलवे से सीधा जुड जायेगा .जिससे झारखंड सहित अन्य प्रदेशों का सीधा जुडाव हो […]