Tag Archives: sonvarsa badi bhagwati mandir me

सोनवर्षा बड़ी भगवती मंदिर मेंं  सर्प काटे लोगों को मिलता हैं जीवन दान, मंदिर मे रखे निर पीने से ही सर्प के जहर का असर हो जाता बेअसर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

मंदिर का इतिहास सौ वर्ष पुराना  2 अगस्त को होगा भव्य मेले का आयोजन  लवकुश उर्फ बंटी सिंह बिहपुर –  बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव  स्थित बड़ी भगवती मंदिर का इतिहास करीब सौ वर्ष पुराना है .मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी  बताते है की गांव जब दियारे मेंं  बसा था. उसी समय से गांव  मेंं मंदिर था.गांव  गंगा मेंं  कटने के बाद यहां  पर आकर बस गया.उसके बाद मंदिर को यहां पर फूस का बनाया गया.बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पक्का मंदिर का निर्माण करवाया गया.वहीं और बताते है की इस मंदिर के प्रति इलाके के लोगों  को बड़ा ही आस्था है। मंदिर मेंं सर्प के काटे हुए लोगों को जीवन दान मिलता […]