Tag Archives: sonvarsha

Noimg

सोनवर्षा रामनगर में अग्निपीड़ितों से मिले एनडीए लोस प्रत्याशी सांसद अजय मंडल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर दक्षिण पंचायत के रामनगर सोनवर्षा वार्ड संख्या- 08 में लगी भीषण आगलगी की जानकारी मिलते ही भागलपुर एनडीए लोकसभा प्रत्याशी सह सांसद अजय मंडल ने रविवार रात रामनगर पहुँचकर अग्निपीड़ितों से मिलकर आगलगी की घटना का जायजा लिया। सनद हो कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे फूंस के बने एक भूसा घर मे अचानक आग लग गई। जिसमें छह मजदूर किसानों के घर सहित घर मे रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, नकदी, दो बकरी समेत ढाई तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। कुछ मवेशी भी झुलस गया। घटना के समय बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र आग बुझाने तक घटनास्थल पर डटे थे। स्थानीय मुखिया पति अजय कुमार उर्फ लाली के द्वारा सभी अग्निपीड़ितों को अविलंब […]

सोनवर्षा रामनगर में भीषण आगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख, दो बकरी भी जली ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा रामनगर वार्ड संख्या- 08 में रविवार की सुबह करीब 10 बजे भूसे के घर मे अचानक आग लगने से करीब आधा दर्जन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। आग की लपटें आसमान छू रही थी। आग लगने की सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, सीओ लवकुश कुमार बिहपुर से एक छोटी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दो घँटे के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक आधा दर्जन चदरा व फूंस के घरों को जलाकर राख कर दिया। आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप […]

Noimg

सोनवर्षा निवासी सीए बने सुजीत को मुंबई में आयोजित दीक्षांत समारोह में किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को मुंबई में द इंस्टीच्यूट आफ चार्टड अकाटेंट आफ इंडिया द्वारा आयोजित दीक्षांत में बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के वार्ड चार निवासी प्राईवेट टीचर बबलू कुमार के बड़े पुत्र सुजीत कुमार सीए/बैंकिंग चार्टड अकाउंटेट बने शामिल हुए । इस मौके पर सीए बने सुजीत को परंपरानुसार सम्मानित किया गया। सुजीत ने इस पल को अपने जीवन का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण क्षण बताया। बता दें कि बीते वर्ष जुलाई माह में जैसे ही यह रिजल्ट घर पहुंचा वैसे ही घर समेत पूरे टोले का माहौल उत्सवी बन गया। बताया गया कि बीते वर्ष मई हुए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जुलाई माह में आया था । फाईनल परीक्षा के आठ पेपर में सुजीत को चार पेपर में […]

सोनवर्षा में बकाया रुपया मांगने पर गाली गलौज व झूठा मुकदमा में फंसा देने का दिया धमकी ,थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के सोनवर्षा निवासी सौरभ चौधरी ने बिहपुर थाने में बकाया रुपया मांगने पर गालीगलौज व झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी देने के मामले को लेकर बिहपुर थाने में आवेदन दिया है.जिसमें उसने गांव के ही सत्यम कुमार उर्फ गुड्डू और उसके पिता केशव राय को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया की 26 मई को मैं उसके दुकान पर अपना बकाया तीस हजार रुपया मांगने गया। जो बाइक दिलवाने के नाम पर मुझसे लिया था. जब मैंने पैसा मंगा तो दुकान के अंदर से ही गालीगलौज करने लगा और कहा पैसा नही देंगे। तुम्हारे से पैसा से थाना मेनेज कर लेंगे.ज्यादा बोलोगे तो जान मार देंगे। तुम जानते हो की हम मर्डर करवाते है. जैसे […]

Noimg

सोनवर्षा कारगिल दियारे में बदमाशों ने किसान को पीटा ,दो बाइक जब्त GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को सोनवर्षा कारगिल दियारे में गेहूं की फसल तैयार करवा रहे दो किसानों को बदमाशों ने पीट दिया. सोनवर्षा के किसान सच्चिदानंद कुंवर व पंकज कुंवर गेहूं की फसल तैयार करवा रहे थे. इतने में बदमाश चंदन कुंवर व सरला कुंवर पहुंच गये और रंगदारी मांग कर पीटना शुरू कर दिया.वहीं हल्ला होने पर आसपास के किसानों ने इस घटना की जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया. बिहपुर दलबल के साथ मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस को देखते ही बदमाश चंदन व सरला भागने में सफल रहा। लेकिन पुलिस ने एक बुलेट बाइक और एक ग्लेमर बाइक को जब्त कर थाने लाई.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया दियारे में किसानों […]

Noimg

सोनबर्षा में बिहपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाल लोगों को किया जागरूक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सोनबर्षा से बिहार पुलिस दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया.वहीं मौके पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार भी उपस्थित थें.एसडीपीओ श्री दिलीप कुमार ने लत्तीपुर, अमरपुर ,सोनवर्षा और बिहपुर मध्य पंचायत में उपस्थित रहकर आम आदमी से संवाद कर उनकी समस्या सुनकर समधन हेतु पुलिस के द्वारा दी जा रही सेवा की जानकारी देते हुए. उनके सुझाव को नोट करवाया गया .इस मौके पर लोगों से कहा अफवाहें से बचें।किसी भी घटना व सूचना को भली भांति जांच परख कर ही विश्वास करें या फॉरवर्ड करें. मद्यपान से बचें नशा सहेत ,परिवार व समाज के लिए अहित व दंडनीय अपराध है. भीड़ तंत्र का […]