Tag Archives: Sonvarsha me

Noimg

सोनवर्षा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग पटना सचिवालय के निर्देशनुसार बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण व धरमपुररत्ती पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुआ।यहां बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र भी पहुंचे।बिहपुर दक्षिण में नोडल पदाधिकारी आरओ आमिर हुसैन के नेतृत्व में प्रवीण उर्प फोर्ड व कई वार्ड सदस्यों ने वहीं धरमपुररत्ती में नोडल पदाधिकारी प्रभारी प्रखंड समन्वयक एलएसबीए अमित शर्मा के नेतृत्व में विधायक,मुखिया प्रतिनिधि साहिल सिंह समेत उपस्थित सभी सरकारी व अन्य कर्मियों व ग्रामीणाें ने सामूहिक रूप से पांच सूत्री शपथ लिया।दोनो पंचायताें स्वास्थ्य कैंप,आयुष्मान योजना,जीविका,बैकिग व बिहपुर डाक विभाग समेत इंडेन एजेंसी द्वारा लगाए गए उज्जवला योजना कैंप पर लोगों की भीड़ देखी गई।सबसे अधिक भीड़ उज्जवला गैस कनेक्शन व आयुष्मान योजना कार्ड बनवाने को लेकर काउंटर पर पुरूषों […]

सोनवर्षा में हर घर जलेगा एक दिया शहीदों के नाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: गत वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली पर बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत में हर घर में एक दिया शहीदों के नाम से जलेगा।पंचायत की मुखिया नीनारानी पंचायत के लोगों से अपील किया है कि 12 नवंबर को अपने अपने घरों पर एक दिया शहीदों के नाम जलाकर देश के सच्चे हीरो वीर शहीद सपूतों को नमन करते हुए हृदय से उनके राष्ट्रप्रेम व कुर्बानियों को याद करें।मुखिया बताती है कि हमारा पंचायत किसान बहुल है।लेकिन यहां हर दूसरे से एक व्यक्ति सेना अथवा पुलिस सेवा में है।जबकि इस पंचायत को राज्यस्तर वालीबाल खेल की नर्सरी भी कहा जाता है।क्योंकि मेरे पंचायत में हर घर से न सिर्फ बालक बल्कि बालिका भी वालीबाल खेलती है।हमारा पंचायत काफी […]

Noimg

सोनबरसा में भागलपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा मे जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की साथ ही इस कार्यक्रम मे जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डीडीसी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार के नेतृव मे यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द उन समस्याओं का निदान करने का आश्वासन भी जिलाधिकारी ने लोगों को दिया । इस दौरान जिलाधिकारी ने बिहार सरकार के तमाम योजनाओ की जानकारी देते हुए इसका लाभ कैसे ले इसकी जानकारी लोगों को दिया । DESK […]

सोनवर्षा में नुक्कड़ नाटक आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आशीर्वाद रंगमंडल बेगूसराय द्वारा भागलपुर, खगड़िया,मुंगेर एवम लखीसराय के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम तहत आज बलहा पंचायत भवन 9:30भमरपुर दुर्गा मंदिर 10:30नन्कार12 बजेसोनबरसा दुमुही चौक 1:30 नुक्कड़ नाटक किया जाएगा । इस अवसर पर अमृत कलश में वहाँ की मिट्टी इकट्ठा की जाएगी। आशीर्वाद रंगमंडल के कलाकार उपर्युक्त जिलों में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति प्रारंभ किया है। रंगमंडल के सचिव अमित रौशन ने बताया की इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गुलामी के हर अंश से छुटकारा के लिए आम जनता के बीच जागरूकता प्रदान किया जाएगा, लोगो में देशभक्ति का जज्बा पैदा होगा। अपने […]

Noimg

सोनवर्षा में छापेमारी कर मोबाइल झपटमार को घटना के दो घंटों के अंदर किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

झंडापुर ओपी पुलिस ने शनिवार की रात सोनवर्षा में छापेमारी कर मोबाइल झपटमार को घटना के दो घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि शनिवार की रात करीब 8:45 बजे इमली चौक जाने के दौरान बाइक सवार झपटमार मोबाइल लेकर भागने में सफल रहे थे. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें मुन्ना कुमार व पीयूष कुमार ( दोनों सोनवर्षा) एवं मोहम्मद तनवीर (विक्रमपुर) शामिल हैं.तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि एक दिन पूर्व मोहम्मद मुन्ना से मोबाइल छीनकर तीनों भागे थे. इनसे मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. DESK 04

Noimg

सोनवर्षा में बीडीओ व मुखिया ने लोगों को हरे भरे पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर:प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल जीवन हरियाली योजना के तहत शनिवार को सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । बिहपुर दक्षिण सोनवर्षा पंचायत में प्रभारी बीडीओ खुश्बू कुमारी के साथ मुखिया नीनारानी ने पौधारोपण कर लोगों को वृक्ष व हरे भरे पार्यावरण के महत्व व जरूरत के बारे जानकारी दी।इस मौके पर पीआरएस राजन कुमार सिंह,कार्यपालक राजीव कुमार,प्रवीण उरर्फ फोर्ड,शिवशंकर चौधरी,मृत्युंजय कुमर,विनीत, अजीत,विनोद कुमार व मुरारी चौधरी आदि की उपस्थिति थी।वहीं बभनगामा पचायत में बीपीआरओ काजल कुमारी व मुखिया गुलजार खां समेत अन्य ने पौधारोपण किया।बता दें कि जिले चार लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले में एक लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसे पूरा करने लिए शनिवार को जिले […]