Tag Archives: sonvarsha

सोनवर्षा से हत्या के नामजद फरारी आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में प्रखंड के सोनवर्षा दियारा में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर विनय कुंवर के पुत्र निधु कुंवर उर्फ अमित की हत्या के नामजद फरारी आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने इसके घर की कुर्कि जब्ती भी किया था।वह करीब दो साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था. नवगछिया एस पी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की गिरफ्तार आरोपी अंकित कुंवर है.जिसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है.अंकित खरीक थाना व भवानीपुर ओपी के लूट कांड मामले में भी फरार चल रहा है.ज्ञात हो की निधु उर्फ अमित कुंवर की हत्या 15 फरवरी 2020 को […]

सोनवर्षा में गालीगलौज करने से मना किया तो चलाया गोली, बाल- बाल बचे || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- सोमवार की शाम करीब चार बजे थाना क्षेत्र के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव के वार्ड नंबर 3 में गालीगलौज करने से मना करने पर गोली चलाने का मामला सामने आया है.गनीमत रही की राजन की जन बच गई। जिसको लेकर सोनवर्षा निवासी राजन कुमार ने बिहपुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा बताया की शाम के 4 बजे मेरे घर के सामने बंटी कुमार ( 19 वर्ष ) मेरे घर के सामने आकर गली गलौज कर रहा था. जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो बंटी ने कट्टा से मेरे उपर गोली चला दिया।गोली मेरे बाए कान के बगल से गुजरा.जब इस घटना की शिकायत करने थाना गया और वापस आने के बाद बंटी का […]

सोनवर्षा में दो पुत्र की हत्या, पत्नी व बेटी को घायल करने मामले में भूपेंद्र को पुलिस ने भेजा जेल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने बुधवार को सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 महादलित टोला निवासी भूपेंद्र दास को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो की बीते गुरुवार की सुबह एक महादलित परिवार के पांच सदस्यों के खून से लथपथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया था।जिसमें एक घायल तीन वर्षीय बालबीर की मौत मौके पर हो गई थी. चार घायलों को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा गया था.लेकिन सभी घायलों को मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां साजन कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई थी.घायल भूपेंद्र की मां साबिया देवी ने पुलिस को बताया था की मेरे बेटे ने वारदात को अंजाम दिया है.वहीं पुलिस ने भूपेंद्र से पूछताछ किया तो अपना जुर्म कबूल लिया.भूपेंद्र […]

सोनवर्षा में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में हुआ खुलासा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बिहपुर के सोनवर्षा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि भूपेंद्र ने ही अपने तीन बच्चों और पत्नी पर जानलेवा हमला किया कर सबों को जख्मी कर दिया और दीवार पर अपना सर पटक कर खुद को भी घायल कर लिया था. मालूम हो कि गंभीर रूप से घायक दो बच्चे साजन कुमार और बालवीर कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. मालूम हो कि सोमवार को भूपेंद्र दास को मायागंज अस्पताल से बिहपुर थाना लाया गया. […]

सोनवर्षा में पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में भूपेंद्र गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा दोमुंही चौक के पास वार्ड नंबर 15 के महादलित टोला में एक ही परिवार पर हुए जानलेवा हमला मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. जबकि दूसरी तरफ मायागज अस्पताल में भूपेंद्र के स्वस्थ होते ही उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और फिलहाल थाने पर रखा है. भूपेंद्र ने पुलिस के सामने यह स्वीकार कर लिया है कि उसने ही अपनी पत्नी को पीट पीट कर घायल किया है और दोनों बच्चों को भी मारा है. भूपेंद्र की स्वीकृति बयान पर सोमवार की देर रात मायागंज अस्पताल से इलाज उपरांत गिरफ्तार कर लिया है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि भूपेंद्र ने ही अपनी पत्नी […]

सोनवर्षा महादलित टोला में एफएसएल की टीम ने एकत्र के फिंगर प्रिंट के नमूने,घटना को ले होश में आने के बाद भी कुछ नही बोल रहा भूपेंद्र || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 15 महादलित टोला स्थित भूपेंद्र दास के घर पटना से आये एफएसएल की टीम ने बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के देखरेख में फिंगर प्रिंट के लिये नमूने एकत्र किये.उधर मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत घायल भूपेंद्र दास के नाखून व रक्त के नमूने भी एफएसएल की टीम इकत्रित किये. वहीं घायल भूपेंद्र अब होश में आ चुका है. वह मायागंज अस्पताल में लोगों से बात भी कर रहा है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की इस घटना के बारे में पूछने पर वह सिर्फ रो रहा है और कुछ भी नही बोल रहा है. इधर भूपेंद्र की बूढ़ी मां सबिया देवी अकेली व चुपचाप घर के बरामदे में बैठी है.जैसे ही […]

सोनवर्षा महादलित टोला में पसरा है सन्नाटा, घायल कुछ भी बताने में असक्षम || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भाई रमेश के बयान पर मामला दर्ज बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 15 महादलित टोला में शुक्रवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा.घायल भूपेंद्र के घर दूसरे दिन भी चूल्हा नही जला.बूढ़ी मां साबो देवी अकेली व चुपचाप घर के बरामदे में बैठी है. जैसे ही घटना को याद करती है. वो बेहोश होकर गिर जाती है. वह कहती है मेरे बेटे ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. ज्ञात हो की गुरुवार की सुबह एक महादलित परिवार के पांच लोगों के घर में खून से लथपथ मिलने से हड़कंप मच गया था. इस मामले के दो घायल साजन कुमार (5वर्ष) एवं बालबीर कुमार (3वर्ष) बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं तीन घायल भूपेंद्र दास, आरती […]

सोनवर्षा में एक ही महादलित परिवार के पांच लोग बंद घर में खून से मिले लथपथ घायल ,एक बच्चे की हुई मौत, घायल मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियानिधनबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

एसडीपीओ ,बिहपुर थानाध्यक्ष ने किया सघन पड़ताल एफएसएल जांच टीम ने लिये जांच सेंपल बिहपुर। बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 महादलित टोला में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे एक बंद घर से एक ही महादलित परिवार के पांच सदस्य खून से लथपथ और गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो बड़ी संख्या लोग उसके घर पर जमा हो गये। लोगों ने इस घटना की जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया और पुलिस घायलों को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेजा। जिसमें एक घायल बालबीर कुमार (2 वर्ष ) की मौत अस्तपाल आने से पहले ही हो गई थी।वहीं घायलों में भूपेंद्र दास (35वर्ष ),आरती […]

सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा भव्य मेला ||GS NEWS

बिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान पर मंगलवार को नागपंचमी पर भव्य मेला लगेगा.जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया की  भगवती स्थान में  नागपंचमी पर भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर बकरे की बलि दी जाती है.नागपंचमी के दिन करीब 500 बकरे  का बलि पडता है.कई बच्चों का मुंडन संस्कार भी होगा.वहीं मेले के मौके पर ग्रामीण एवं कमिटी के सदस्यों प्रवीण उर्फ फोर्ड , राजेश चौधरी त्रिवेणी कुमार रामानुज कुंवर , चंद्रकांत चौधरी , गौरव कुमार , मनोज कुंवर , वेदानन्द  चौधरी, नवीन कुंवर , योगेंद्र कुंवर समेत नये एवं पुराने पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रहती हैं. DESK 04