November 6, 2022
सोनवर्षा महादलित टोला में एफएसएल की टीम ने एकत्र के फिंगर प्रिंट के नमूने,घटना को ले होश में आने के बाद भी कुछ नही बोल रहा भूपेंद्र || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 15 महादलित टोला स्थित भूपेंद्र दास के घर पटना से आये एफएसएल की टीम ने बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के देखरेख में फिंगर प्रिंट के लिये नमूने एकत्र किये.उधर मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत घायल भूपेंद्र दास के नाखून व रक्त के नमूने भी एफएसएल की टीम इकत्रित किये. वहीं घायल भूपेंद्र अब होश में आ चुका है. वह मायागंज अस्पताल में लोगों से बात भी कर रहा है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की इस घटना के बारे में पूछने पर वह सिर्फ रो रहा है और कुछ भी नही बोल रहा है. इधर भूपेंद्र की बूढ़ी मां सबिया देवी अकेली व चुपचाप घर के बरामदे में बैठी है.जैसे ही […]