March 22, 2025
नवगछिया के सोनी डेयरी में ग्राहकों से वसूला जा रहा अधिक पैसा, पूर्व में भी खराब 80 किलो रसगुल्ला एसडीओ नें करवाया था नष्ट, पढ़ें पूरी खबर …
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025बढ़ी कीमतों और घटती गुणवत्ता से ग्राहक नाराज नवगछिया रेलवे स्टेशन के समीप मिल टोला स्थित सोनी डेयरी में मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों की मनमानी कीमत वसूली जा रही है, जिससे ग्राहक परेशान हैं। पहले स्वादिष्ट मिठाई और नमकीन की गुणवत्ता के लिए मशहूर यह डेयरी अब अपनी बढ़ी हुई कीमतों को लेकर चर्चा में है। हाल के दिनों में समोसा ₹14, लोंगलता ₹20 और चंद्रकला ₹25 की ऊंची दरों पर बेची जा रही है, जो बाजार दर से काफी अधिक है। इसके अलावा, रसगुल्ला और अन्य मिठाइयों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। बताते चलें कि विगत वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को दीपावली पर्व के मद्देनजर मिठाई दुकानों पर मिलावट की आशंका को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज […]