Tag Archives: Soye awastha

सोऐ अवस्था में गोली मार कर की हत्या GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर करारी तीनटँगा गांव घटी घटना नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटँगा गांव में सोया अवस्था में फूलों यादव नाम के व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना के बाद गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक फूलो यादव रोज की तरह अपने घर में सोया हुआ था उसी समय हथियारबंद अपराधी उसके घर पर आया और उसे गोली मार कर हत्या कर चलते बना। हत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। […]