April 10, 2025
एसपी प्रेरणा कुमार द्वारा माह मार्च 2025 का मासिक अपराध गोष्ठी का किया आयोजन ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के द्वारा गुरुवार को माह मार्च 2025 का मासिक अपराध गोष्ठी पुलिस केन्द्र नवगछिया में आयोजित किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) मनोज सुमन, परि पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक नवगछिया व बिहपुर सभी थानाध्यक्ष एवं कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुए। उक्त बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 6r जिसमें द प्र स की धारा-109/110 के तहत कार्रवाई। गुंडा/डोसियर/सीसीए- 03 का प्रस्ताव। फिरार दिखाते हुए आरोप पत्र समर्पित किए गए फिरारियों की अद्यतन स्थिति। सम्मन, वारंट, कुर्की निष्पादन की अद्यतन स्थिति। पुलिस सत्यापन रिपोर्ट प्रतिवेदन, निष्पादन की अद्यतन स्थिति। आईआरएडी/इडीएआर (सड़क दुर्घटना से संबधित डाटा) का अद्यतन स्थिति। […]