Tag Archives: spar sankhya

स्पर संख्या 9 को किया गया मजबूत, कटाव पर नियंत्रण में स्थिति: नवगछिया एसडीओ ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि स्पर संख्या 9 को मजबूत कर दिया गया है। जनप्रतिनिधियों से मिली सूचना के अनुसार, इस स्पर के पास कटाव हो रहा था। प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे कटाव स्थल पर जाकर लोगों को समझाएं और उन्हें भयभीत न होने दें। इस संबंध में जल संसाधन विभाग को जानकारी दी गई, जिसके तहत दो बड़ी नावों में बालू से भरी बोरियां भेजी गईं और तत्काल फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य किया गया। एसडीओ ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सब मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियंता की लापरवाही की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, कटे हुए तटबंध के दोनों किनारों को मजबूत कर […]

स्पर संख्या एक व दो बीच तटबंध पर रिसाव शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पहुंचे मुख्य अभियंता नवगछिया – इस्माइलपुर से बिंदटोली तटबंध के स्पर संख्या एक व दो बीच तटबंध पर रिसाव शुरू हो जाने की सूचना है.  सूचना पर स्थानीय लोग एवं अंचलाधिकारी तटबंध पर पहुंचकर इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दिया गया. विभाग बालू भरी बोरियां डालकर रिसाव को बंद कराया गया. मौके पर पहुंचे कटिहार के मुख्य अभियंता अनिल कुमार व अधीक्षण अभियंता शशिकांत सिन्हा ने भी रिसाव को देखकर तत्काल वहां पर निगरानी करने एवं बोरी पॉलिथीन आदि की व्यवस्था कर रोकने का हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया. अभियंता ने इस्माइलपुर -बिंद टोली तटबंध का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा तटबंध पर दबाव है तटबंध पर निगरानी के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग के […]