Tag Archives: Srijan ghotale me

Noimg

सृजन घोटाले में सीबीआई की 2 सदस्यीय टीम पहुंची भागलपुर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अमित कुमार और मरोरमा देवी के चार मकानों पर ढोल बजा कर किया नोटिस चस्पा भागलपुर।बिहार के सबसे बड़े सृजन घोटाले में सीबीआई की दो सदस्य टीम भागलपुर पहुंची। वही कोर्ट के आदेश पर टीम के द्वारा पुलिस के साथ अमित कुमार और मनोरमा देवी के चार मकानों पर ढोल बजाकर 82 का नोटिस चस्पा कि या। वही इंडियन बैंक के ब्रांच मैनेजर सुमित कुमार के मकान पर भी टीम के द्वारा 82 का नोटिस चस्पा किया गया है। अमित कुमार और रजनी प्रिया घोटाले के बाद से ही फरार हैं वही बैंक मैनेजर सुमित कुमार पिछले 6. महीने से फरार हैं।वही कोर्ट के द्वारा नॉन बेलेबल वारंट जारी करने के बावजूद भी यह लोग कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। […]

Noimg

सृजन घोटाले में स्पेशल कोर्ट ने तीन को घोषित किया गया भगोड़ा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पूर्व आईएएस केपी रमैया , अमित और रजनी प्रिया अब भी पुलिस की चंगुल से हैं फरार बिहार के सबसे बड़े और चर्चित घोटाले में भागलपुर के सृजन घोटाला से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने घोटाले के तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया है, दरअसल पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया, घोटाले की किंग पिंग मनोरमा के बेटे अमित कुमार और रजनी प्रिया को सीबीआई गिरफ्तार करने में विफल रही जिसके बाद तीनों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया, दरअसल बहुचर्चित सृजन घोटाले में कुल 27 आरोपी शामिल है जिसमें से 12 बेऊर जेल में बंद है जबकि 7 आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं, वही केपी रमैया समेत तीन आरोपी फरार चल रहें हैं, […]

Noimg

सृजन घोटाले में सीबीआई की ओर से बड़ी कार्रवाई, फील्ड सुपरवाइजर उमेश कुमार सिंह को सीबीआई की टीम ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,सृजन घोटाले में सीबीआई की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें घोटाले में शामिल सृजन के फील्ड सुपरवाइजर उमेश कुमार सिंह को सीबीआई की दो सदस्य टीम के द्वारा सुबह उनके घर शांति नगर सबौर से टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उमेश पर आरोप है कि सृजन घोटाले के दौरान चेक को इधर से. उधर करने में इसकी बड़ी भूमिका जांच के दौरान सामने आई थी। जिसके बाद टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार आरोपी को टीम जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आई और यहां उनका मेडिकल कराकर सीबीआई कोर्ट पटना के लिए निकल गई है। DESK 04

सृजन घोटाले में संलिप्त डीआरडीए के क्लर्क अरुण कुमार को किया गिरफ्तार || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर बिहार के सबसे बड़े घोटाले सृजन घोटाले में लगातार सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई की टीम ने तिलकामांझी के रहने वाले अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है अरुण कुमार पहले डीआरडीए में कलर थे और रेवेन्यू विभाग का भी क्लर्क हुआ करते थे। सृजन घोटाले के बाद सीबीआई ने इन्हें भी आरोपी बनाया था और कोर्ट के द्वारा इनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद लगातार सीबीआई की टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। आज इन्हें इनके आवाज से सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है। DESK 04