January 3, 2022
एसएसपी बाबूराम ने भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर दिया योगदान,शहरवासियों को दिया संदेश
भागलपुरBarun Kumar Babulभागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपूर वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर एसएसपी बाबूराम ने आज योगदान दिया। कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वही सिटी एसपी और जिले के डीएसपीओं के साथ जिले के बारे में जानकारी ली। वहीं एसएसपी ने कहा कि जिला कम्युनल रूप से अति संवेदनशील है। वही शराबबंदी, शहर में जाम की समस्या सहित अपराधियों पर उनकी निगाह रहेगी। पिछले 5 सालों में जिले में हुए अपराध में चिन्हित अपराधी अभी कहां है इनकी छानबीन की जाएगी। जो अपराधी अभी बेल पर छूटे हुए हैं उनकी गतिविधि के बारे में थाना बार जानकारी ली जाएगी। वहीं जिले वासियों से उन्होंने अपील की है कि किसी भी तरह की कठिनाई जिले में […]