Tag Archives: stationon per train sanket suvidha

Noimg

मालदा डिवीजन ने 15 प्रमुख स्टेशनों पर नए ट्रेन संकेत बोर्ड से यात्रियों की बढ़ाई सुविधा || GS NEWS

रेलवेDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर: ईस्टर्न रेलवे के मालदा डिवीजन ने, डिवीजनल रेलवे मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में, यात्रियों की सुविधाओं और स्टेशन अवसंरचना में सुधार की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं। इन प्रयासों के तहत, डिवीजन ने पंद्रह (15) प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन संकेत बोर्ड (TIBs) को सफलतापूर्वक स्थापित किया है, जिससे यात्रियों को वास्तविक समय में ट्रेन की जानकारी प्राप्त करना अब और भी आसान हो गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में, नए TIBs को 15 प्रमुख स्टेशनों पर स्थापित किया गया है, जो यात्रा की सुविधा और सुलभता को बढ़ाते हैं। इन स्टेशनों में मालदा टाउन, न्यू फरक्का, जंगीपुर रोड, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैती, शिवनारायणपुर, कहलगांव, सबौर, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, बांका और गोड्डा शामिल हैं। ये […]