Tag Archives: statue of equality

स्टेचू ऑफ इक्वलिटी : बाबा साहब की साढ़े बारह फीट की प्रतिमा गुजरात से पहुंची भागलपुर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

14 अप्रैल को घोरघाट (मुंगेर) में होगा भव्य अनावरण भागलपुर: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की साढ़े बारह फीट ऊंची प्रतिमा भागलपुर पहुंची। यह प्रतिमा “स्टेचू ऑफ इक्वलिटी” के रूप में मुंगेर जिले के घोरघाट गांव में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के पहुंचते ही भागलपुर शहर “बाबा साहब अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। इस भव्य प्रतिमा का निर्माण विख्यात मूर्तिकार राम सुतार की टीम ने किया है, जिन्होंने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्वविख्यात “स्टेचू ऑफ यूनिटी” को भी तराशा था। बाबा साहब की प्रतिमा को तैयार करने में 5 महीने 14 दिन का समय लगा है। यह कांस्य प्रतिमा 28 फीट ऊंचे पेडेस्टल पर स्थापित की जाएगी। प्रतिमानिर्माण […]