Tag Archives: sthit

Noimg

बरारी स्थित रिवरफ्रंट का मेयर ने किया निरीक्षण, कार्य कर रहे कंपनी को दिए गए कई दिशा निर्देश ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, बरारी घाटी स्थित बन रहे रिवरफ्रंट का निरीक्षण मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के द्वारा किया गया। इस दौरान नगर निगम के कई पार्षद निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। रिवरफ्रंट को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। वही कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा भी यहां चल रहे काम को लेकर सवाल उठाए थे। जिसको लेकर आज मेयर के द्वारा निरीक्षण किया गया और यहां चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। वही रिवरफ्रंट में किस तरह से कार्य कहां-कहां किए जाने हैं इसका नक्शा भी देखा और कई निर्देश भी कंपनी को दिए गए हैं। मेयर ने कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है। DESK 04

भागलपुर के आदमपुर स्थित ऑपरेशन पवन में श्रीलंका में शांति युद्ध में शहीद हुए निर्भय कुमार सिंह की 32वीं शहादत दिवस मनाई गई // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के आदमपुर स्थित आकाशवाणी के पास निर्भय कुमार सिंह की 32 व शहादत दिवस मनाई गई बताते चलें कि यह ऑपरेशन पवन में श्रीलंका में शांति युद्ध में 1989 में शहीद हो गए थे। उनका शहादत दिवस लगातार 32 सालों से मनाया जा रहा है। हंसते-हंसते देश की रक्षा करने वाले बलिदानी वीरसपूत निर्भय कुमार सिंह को शहर के कई शिक्षाविद, समाजसेवी, राजनीति क्षेत्र से तालुकात रखने वाले लोगों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। DESK 04 B

नाथनगर स्थित सीटीएस रोड में बने बेंडिंग जोन के फुटकर दुकानदारों को इसी सप्ताह होगी दुकान आवंटित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,नाथनगर स्थित सीटीएस रोड में बने वेंडिंग जोन के फूटकर दुकानदारों को इसी सप्ताह दुकान मुहैया करा दिया जाएगा। इसको लेकर भागलपुर नगर निगम के उप महापौर राजेश वर्मा, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि मो इबरार अंसारी, जाबिर अंसारी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने समिति के सदस्यों से फूटकर दुकानदारों को कहा कि फूटकर दुकानदारों की सूची उपलब्ध कराएं , अविलम्भ सभी दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं उन्होंने दुकानदारों से अपील किया कि अगर कोई भी दुकान दिलाने के नाम पर रुपये की मांग करते है तो उसकी जानकारी तत्काल दें ! उन्हें चिह्नित कर कार्यवाही की जाएगी। DESK 04