December 26, 2024
सूचना मिलतें ही नीतीश के घर मचा कोहराम ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया के रंगरा थाना के कोसी नदी के पुल पास युवक की गला दबा कर हत्या कर शव को फेंका गया है. मृतक रंगरा थाना के सहोड़ा के रंजीत सिंह का पुत्र नीतीश कुमार है. सोमवार को नीतीश कुमार कोचिंग करके घर आया था. घर में कापी किताब रख कर निकला. सोमवार की शाम गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखा गया था. नीतीश लौट कर वापस घर नहीं लौटा. परिजन पड़ोस में खोजबीन की, किंतु नहीं मिला. रिश्तेदार से भी फोन कर पूछा किंतु नीतीश का कहीं भी पता नहीं चला. मां विमली देवी ने रंगरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी. सुबह स्थानीय लोगों ने कोसी नदी के पुल के पास शव देखा. घटना की […]