October 26, 2024
सुदामा चरित्र का प्रसंग सुन भक्त हुए विभोर ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया के बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास सिया वल्लभ शरण महाराज ने सुदामा चरित्र का प्रसंग श्रद्धालुओं को सुनाया। सुदामा चरित्र का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भावुक हो उठे। कथा सुनाते वक्त महाराज जी ने बताया कि कभी भी मित्र के साथ धोखा नही करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि भागवत कथा ही ऐसी कथा है, जिसके श्रवण मात्र से ही मनुष्य मोक्ष की प्राप्ति कर लेता है। भगवान कृष्ण के सामान कोई सहनशील नही है। क्रोध हमेशा मनुष्य के लिए कष्टकारी होता है। इसके साथ कथा के अंतिम दिन श्री कृष्ण लीला में श्री कृष्ण का जन्म, बाल कथा, मधुवन में गोपियों के साथ रास-लीला उसके बाद कंश वध आदि […]