Tag Archives: Suhaginon ne

सुहागिनों ने बहुप्रतीक्षित निर्जला करवा चौथ व्रत रखकर पति की सलामती एवं उन्नति की कामना || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, आज भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं ने करवा चौथ व्रत के माध्यम से धरती का चांद निर्जला व्रत रखकर आसमान के चांद का दीदार किया और फिर अपने पति रूपी सूर्य की सलामती के लिए मंगलकामनाएं की ,सुहागिनों का बहुप्रतीक्षित निर्जला करवा चौथ का व्रत रखकर पति की सलामती एवं उन्नति की कामना की। शाम को चांद निकलने से पहले पूजन अर्चना किया गया और उसके बाद चंद्रदर्शन के साथ सुहागिनों ने व्रत तोड़ा और पति व अपने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया, इसके एवज में पति ने अपनी पत्नी को उपहार भी दिए ,आज करवा चौथ व्रत पर “जब तक गंगा यमुना में पानी रहे तब तक मेरे सजना की जिंदगी […]

नारायणपुर : सुहागिनों ने पति की दिर्घायू के लिए रक्षा सूत्र बॉध की वट वृक्ष की पूजा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भ्रमरपुर,सतियारा,बीरबन्ना,चकरामी,नगरपारा,भवानीपुर,बलाहा,नारायणपुर,मधुरापुर,रायपुर,शाहपुर,चौहद्दी,भोजूटोल,कुशाहा,आशाटोल,मौजमा,गनौल,नवटोलिया तेलडीहा,रामूचक समेत विभिन्न गॉव मुहल्ले में नवविवाहिता एवं श्रद्धालू महिला ने पति की लंबी आयु के लिए सोमवार को सुहागिनों ने रक्षा सूत्र बॉध वट वृक्ष की पूजा अर्चना किया. वटवृक्ष की पूजा के लिए अहले गंगा स्नान कर महिलाओं की टोली वटवृक्ष के पास पहुंचकर पहले वटवृक्ष में कच्चा धागा लपेटा इसके बाद वटवृक्ष के पास बैठकर पंडित के द्वारा कथा सुनी और महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा कर सुख,शांति एवं समृद्धि की कामना की और अपने अपने घर पहुंच पति को पंखा झेला फिर खाना खिलाया और फिर खुद भोजन ग्रहण कर व्रत को तोड़ा गया. DESK 04