Tag Archives: sultangaj

Noimg

सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच में फागुन महोत्सव पर भव्य जागरण ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच के प्रांगण में फागुन महोत्सव के शुभ अवसर पर श्याम प्रभु के भव्य जागरण का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का नेतृत्व मारवाड़ी युवा मंच के संस्था द्वारा किया गया| | इस दौरान बोकारो के कलाकारों के द्वारा जागरण की प्रस्तुति की गई| इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष महेश भुवानिया, ने बताया कि फागुन महोत्सव को लेकर रात्रि जागरण प्रोग्राम किया कल सुबह गुरुवार को भागलपुर के प्राचीन खाटु श्याम मंदिर पैदल निशान यात्रा लेकर पहुचेगे|इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य विपिन मुरारका, सुनील रामुका,राजेश रामुका, अमर रामुका, बासुदेव रामुका, पवन केसान सहित इत्यादि मारवाड़ी युवा मंच श के सदस्य मौजूद थे| DESK 04

सुल्तानगंज से जल भरकर तेलडीहा मंदिर जाने के क्रम में पिकअप वेन और स्कॉर्पियो में आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर दो कांवरिया हुए घायल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।सुल्तानगंज से जल भर कर तेलडीहा मंदिर को जा रहे पिकअप गाड़ी को सामने से स्कार्पियो ने मारी टक्कर । पिकअप पर कांवरिया सहित डीजे लोड थे, जिसमें 2 कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिसको इलाज के लिए मायागंज लाया गया।जिसमें 1 कांवरिया की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताते चलें कि यह टक्कर काफी जोरदार था दोनों कांवरिया की रसगुल्ला शाहकुंड के रहने वाले गोविंद कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में पहचान हुई है वही गोविंद कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। धर्मेंद्र कुमार अभी इलाज के बाद ठीक हैं। इसके अलावा भी कुछ कांवरियों को चोट लगी थी , वह सभी घटनास्थल के आसपास ही स्थानीय चिकित्सालय में अपना उपचार […]

सुलतानगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद का मतदान प्रारंभ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थीत व्यापार मंडल कार्यालय मे सुबह से ही व्यपार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव कडी सुरक्षाओ कि बिच जारी हैं।वहीं बताते चले कि व्यपार मंडल मे कुल मतदाता 423 हैं।जिसमें अध्यक्ष पद के दो दावेदार देखे जा रहे।मतदाताओं मे काफी उत्साह का माहौल देखी जा रही खबर लिखे जाने तक समय 11 बजे तक मे कुल मतदान 20 प्रतिशत हुये हैं। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु के द्वारा मतदान केंद्रों पर चुनाव करा रहे प्रचार्यडिंग ओफिसर अन्य अधिकारीयों को लगये गये हैं।साथ ही थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षाओ के बिच मतदान कराये जा रहे हैं।व्यपार मंडल का मतगणना चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रखंड […]

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन मे श्रावणी मेला को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने थानाध्यक्ष एंव जनप्रतिनि के साथ कि बैठक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज मे श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर के स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मे स्टेशन मास्टर दिपक कुमार,थानाध्यक्ष लाल बहादुर,जीआरपीएफ इंचार्ज अरविंद कुमार,आरपीएफ इंचार्ज रवि कुमार, सुरक्षाबल निरक्षक शिलानाथ सिंह ने आर्दश नगर एंव पटेलनगर के प्रतिनिधि एंव राजनैतिक संगठनों के साथ संयुक्त बैठक किये। बैठक मे श्रावणी मेला में कांवडियों कि सुरक्षा एंव सुविधाओं को लेकर विचार विर्मश किये गए।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने मिडिया को बताया कांवड़ियों कि सुरक्षा व्यवस्था एंव सुविधाओं को लेकर आर्दश नगर एंव पटेल नगर के लोगों के साथ बैठक कि गई।रेलवे पुलिस एंव स्थानीय पुलिस कि मदत से कांवड़ियों को तमाम तरह कि सुविधाएं दि जाएगी। कांवडियों को किसी प्रकार कि परेशानी नहीं होगी।साथ ही जीआरपीएफ इंचार्ज अरविंद कुमार ने […]

सुलतानगंज स्टेशन मे बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस मे ब्रेक बेंडिंग में लगी आग मचा अफरातफरी बाल बाल बचे यात्री ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन मे बांका इंटरसिटी 13241 अफ में ब्रेक बेंडिंग के समय आग लगने पर धुधुकर धुआ निकले पर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस मे मचा अफरातफरी बाल बाल बचे लोग। स्टेशन परिसर में आग लगने कि खबर पर अफरातफरी होने पर स्टेशन मास्टर दिपक कुमार ,आरपीएफ, जीआरपीएफ दल बल के साथ अगनी यंत्र लेकर पहुचकर आग पर काबु पा लिया गया हैं।स्टेशन मास्टर दिपक कुमार ने बताया कि बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस 13241अफ 11 बजकर 11 मिनट पर पहुचने पर ब्रेक बेंडिंग के. समय आग लगने पर धुधुकर धुआ निकलने पर जीआरपीएफ ,आरपीएफ दल बल के साथ अगनीयंत्र से आग पर काबु पा लिया गया हैं।यह खबर अकबरनगर स्टेशन मास्टर के द्वारा बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरने के […]

भागलपुर : सुल्तानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर के पदभार ग्रहण करने पर ग्राम रक्षा दल ने बुके देकर किया स्वागत||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतनगंज मे नये थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने पदभार ग्रहण किया । इस दौरान ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने नये थानाध्यक्ष लाल बहादुर को बुके देकर स्वागत किए। इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बिहार मे बढते कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा 1जुन तक लॉकडाउन बढाया गया हैं। इसके लिए सुलतनगंज कि जनताओं से सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचने के सलाह दिए। साथ ही अपराध पर अपराधियों पर नकल कशने की बात कही। इस दौरान ग्राम रक्षा दल के सदस्य पिंटु कुमार, संतोष झा, रुपेश झा,मिली कुमारी, वर्षा कुमारी, सुनिल कुमार, रेखा कुमारी, जितेंद्र चौधरी, गणेश तांती, बांबी देवी सहित थाना के एएसआई मुकेश सिंह,अर्जुन राम,दिनानाथ राय एंव तमाम पुलिस […]

सुल्तानगंज में नाईट कर्फ्यू में देर रात तक नर्तकी लगाती रही ठुमके , टूटता रहा कोरोना प्रोटोकॉल

UncategorizedBarun Kumar Babul0

भागलपुर के सुल्तानगंज में राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के वेब को रोकने के लिए राज्य भर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है, इसके तहत रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक पूरी तरीके से कर्फ्यू लागू होगा और स्थानीय प्रशासन को इसे सुचारू रूप से पहल कराने की जिम्मेदारी दी गई है। बावजूद इसके सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के महेशी में चैती दुर्गा का भव्य मेला लगा हुआ है। इतना ही नहीं देर रात तक अश्लील गानों की धुन पर नर्तकी झूमते रहे और उसके सामने हजारों की संख्या में भीड़ तालियां बजाती रही। कोरोना संक्रमण और प्रोटोकॉल को दरकिनार कर देर रात तक भीड़ ने जमकर ठुमके लगाए किसी के चेहरे पर ना तो […]