Tag Archives: Sultanganj Ganga Ghat se vriddh mahila lapata

माघी पूर्णिमा के दिन बांका की एक वृद्ध महिला सुल्तानगंज गंगा घाट से लापता || GS NEWS

कोसीगंगाभागलपुरलापताDESK 1010

भागलपुर: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गंगा घाट से एक वृद्ध महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता महिला के पुत्र पप्पू यादव ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, माघी पूर्णिमा के दिन उनकी माँ, निमंती देवी (55 वर्ष), जो जनकपुर गांव, जिला बांका की निवासी हैं, गंगा स्नान के लिए अजगैबीनाथ गंगा घाट पर आई थीं, लेकिन घर लौटने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद, पप्पू यादव के भैगना पिंटू कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 101