Tag Archives: sultanganj me maha

सुल्तानगंज में महाशिवरात्रि पर निकाली गई झांकी में आकर्षण का केंद्र बने छात्रों को पीएसए कैंपस ने किया सम्मानित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुल्तानगंज के पी.एस.ए कैम्पस में महाशिवरात्रि में निकाली गई झांकियों में आकर्षण का केंद्र रहे बाल डमरु वाले शिव के रूप में प्रिंस कुमार, को सम्मानित किया गया । इस दौरान पी.एस.ए कैम्पस के शिक्षक अभिषेक कुमार , प्रवीण कुमार,सुमन कुमार के द्वारा बाल शिव प्रिंस को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । साथ ही बाल शिव के निर्देशक सुमित कुमार एवं कोषाध्यक्ष अंकित कुमार व राज कुमार अमरजीत कुमार द्वारा प्रिंस कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही झांकी में सम्राट इंद्र देव रथ बने अंकित कुमार गुप्ता को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान पीएसए कैम्पस के तमाम छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे। DESK 04 B

सुलतानगंज मे महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर से निकले सैकड़ों झांकीया ||GS NEWS

कटावनिभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

समाजिक संगठन एंव राजनीतिक दलों द्वारा शिव बारात मे शामिल लोगों को पिलाए जूस ,आईसक्रीम, चोकलेट पुलिस प्रशासन द्वारा शिव भक्तों के स्वागत के लिए थी कडी सुरक्षा व्यवस्था निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज मे महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर प्रागण से महंत प्रेमानंद गिरी के द्वारा शिव बारात झांकीया निकाली गई। जिसमें घोडा ,बाजा गाजा के साथ सैकड़ों झांकीया शिव बारात मे शामिल होकर नगर भ्रमण किए गए।इस झांकी मे शिव ,पार्वती ,कुरुड सिंह,कृष्ण- राधा,सरस्वती माता, भारत माता सहित अनेकों झांकीया शामिल थीं। शिव बारात झांकी मे शिव भक्तों ने भोले शंकर ,मईया पार्वती ,जय बाबा अजगैविनाथ के नारे लगाते हुए पुरे शहर घुमते देखें गए।इस झांकी को देखने के लिए बिहार झारखंड के 50 हजार से अधिक लोग […]