April 23, 2025
सुलतानगंज में विवाहिता ने ससुराल वालों पर मारपीट और छेड़खानी का लगाया आरोप ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर डोमासी टोला की रहने वाली विवाहिता झुमरी देवी ने अपने ससुराल पक्ष के चार सदस्यों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पति विशाल मल्लिक, ससुर नेपाली मल्लिक, सास शोभा देवी और ननद राधा देवी पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। झुमरी देवी ने बताया कि शादी के कुछ ही समय बाद उनके साथ मारपीट और घरेलू कलह शुरू हो गई थी। रिश्तों में तनाव इस कदर बढ़ा कि आपसी सहमति से तलाक तक हो गया। लेकिन तलाक के करीब एक महीने बाद पति विशाल मल्लिक मायके पहुंचा और परिजनों से माफी मांगते हुए दोबारा साथ रहने की बात कही। झुमरी देवी […]