September 3, 2024
सुलतानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर बरामद ||GS NEWS
sultanganjबिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर के सुलतानगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महेशी पंचायत के पीपल गाछ, एनएच 80 के किनारे स्थित एक दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद की है। इस संबंध में थाना प्रभारी बबलू पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महेशी गाँव में संचालित एक पशु आहार की दुकान से यह बरामदगी की गई है। दुकान का संचालक संतोष कुमार, पिता विनोद साह, दिलगौरी गाँव का निवासी है। दुकान से चार पेटी बीयर और 12 पेटी रोयल स्टेट शराब (बड़ा और छोटा मिलाकर) बरामद किया गया। इस मामले में दुकान के संचालक मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस छापेमारी में सुलतानगंज पुलिस के कई कर्मी शामिल थे। DESK […]