March 30, 2025
सुल्तानगंज पुलिस ने लूटकांड समेत पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS
sultanganjनवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025लूटा गया मोबाइल बरामद, अन्य मामलों में भी हुई कार्रवाई भागलपुर । सुल्तानगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर लूटकांड सहित अन्य मामलों में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 281/23 (दिनांक 31/5/23) धारा 395 भादवि के तहत लूटकांड में शामिल दो आरोपियों – राजबल्लभ कुमार (पिता रामबरन महतो, ग्राम ख्वाचक, थाना मेदनी चौकी, जिला लखीसराय) एवं छोटू कुमार (पिता बिलो बिंद, ग्राम पिलदौरी बिंद टोला, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा, सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 89/25 (दिनांक 1/3/25) धारा 30(A) बिहार […]